उझानीजनपद बदायूं

निर्विरोध सदस्य चुनी गई जया अग्रवाल को दिलाई गई शपथ, वार्ड के सर्वागीण विकास का वादा

उझानी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद बोर्ड के लिए वार्ड नम्बर 22 से निर्विरोध सदस्य चुनी गई जया अग्रवाल को मंगलवार को आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि वह अपने वार्ड का सर्वागीण विकास कराने में पीछे नही रहेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने नगर के विकास के लिए सभी सदस्यों से अध्यक्ष के साथ कदमताल का आह्वान किया।

नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया गया जिसमें वार्ड संख्या 22 से निर्विरोध सदस्य चुनी गई श्रीमती जया अग्रवाल को जिला राजस्व अधिकारी प्रद्युम्मन शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उझानी के इतिहास में यह पहला मौका है कि किसी सदस्य को शपथ दिलाने के लिए दूसरी बार शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया है। श्रीमती अग्रवाल ने शपथ लेने के बाद अपनी प्रथामिकताएं गिनाई और कहा कि वह वार्ड का विकास तो कराएंगी ही साथ ही वार्ड की जनता के हर सुख-दुख में हर वक्त उसके साथ खड़ी रहेगी।

इस अवसर पर मौजूद पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने पूर्व सदस्य अरूण अग्रवाल की ओर से नवनिर्वाचित सभी सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी निर्वाचित सदस्य पालिकाध्यक्ष के साथ नगर के विकास में सहयोग करने के लिए साथ खड़े रहे और पूरे नगर के किसी वार्ड की जन समस्याओं को तत्काल निस्तारण करा कर जनता के हित में कार्य करें। इस अवसर पर ईओ अब्दुल सबूर, निखिल मिश्रा, तौसीफ, नफीस अहमद के अलावा शिव भारद्वाज, आकाश शर्मा, अवनीश शर्मा, टिल्लन वर्मा, रानी सिंह पुण्डीर, जयपाल थरेजा समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!