सहसवान

जेसीबी चालक ने संदिग्धावस्था में प्लांट पर लगाई फांसी, मौत

सहसवान, (बदायूं)। सहसवान क्षेत्र में गांव सालिक नगला के समीप स्थित बजरी प्लांट में जेसीबी मशीन पर काम करने वाले एक युवक ने बीती रात संदिग्धावस्था में फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी खुलासा नही हो सका है अलबत्ता प्लांट पर काम कर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने युवक के परिजनो को उसकी मौत की सूचना दी तो उसके घर में कोहराम मच गया।
जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव गवारिया निवासी आमिर पुत्र फिद्वन सहसवान क्षेत्र के गांव सालिक नगला के समीप चल रहे बजरी प्लांट में जेसीबी मशीन पर चालक के रूप में कार्य करता था। बीती रात लगभग साढ़े दस बजे आमिर ने प्लांट पर बनी कोठरी की दूसरी मंजिल पर पहुंच कर कुण्डे में फंदा बना कर उसमें झूल गया जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बताते है कि आमिर द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी जब प्लांट मंे काम करने वाले अन्य मजदूरों को हुई तो उनमें सनसनी फैल गई। बताते है कि मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी पर लटक रहे आमिर के शव को नीचे उतारा और आमिर द्वाराा आत्महत्या किए जाने की जानकारी ली मगर सही जानकारी न मिल सकी। बताते है कि पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर उसके परिजनों को सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते बदायूं जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!