जनपद बदायूं

जिपं अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वर्षा यादव ने किया जीत का दावा

बदायूं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित की गई जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती वर्षा यादव ने आज नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता आयोजित की और अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जीत के बाद वह सभी का एक साथ लेकर चलंेगी और जनपद के ग्रामीण इलाकों का चहुंमुुखी विकास कराएंगी।
आज दोपहर नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए प्रत्याशी श्रीमती वर्षा यादव ने कहा कि उनकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद वह ग्रामीण स्तर पर विकास की रणनीति बना कर उस पर अमल करेंगी और तब विकास का नया रूप देखने को मिलेगा। इस अवसर पर सांसद, विधायक, राज्यमंत्री, संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!