जनपद बदायूं

विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में न्यायिक अधिकारियों ने निकाली साईकिल रैली

बदायूं। आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहर में साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला जज जफीर अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रविवार को सुबह नौ बजे रैली का आयोजन न्यायालय परिसर से किया गया। रैली शहर के प्रमुख इलाकों से होती हुई न्यायालय परिसर में ही समाप्त हुई। साईकिल रैली के दौरान न्यायिक अधिकारियों ने नागरिकों को उनके विधिक कर्तव्य एवं अधिकारों को पहचानने के लिए जागरूक किया। साईकिल रैली में नवनीत कुमार भारती, डा. डीएस फौजदार, शक्तिपुत्र तोमर, राजकुमार, विजय कुमार गुप्ता, डा. मोहम्मद इलियास आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!