उझानी

टै्रक्टर ट्राली की टक्कर से जल लेकर लौट काबंरिया की मौत, भतीजा घायल

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती छतुईया रेलवे फाटक के समीप परिजनों के साथ गंगा जल लेकर लौट रहे एक काबंरिया की टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने से बीती देर रात मौत हो गई जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। युवक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।

बदायूं की दुर्गा कालोनी निवासी 50 वर्षीय जितेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र विवेक कुमार रविवार की शाम अपने परिजनों के साथ सोमवार को भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल लेने कछला मां भागीरथी के तट पर गया था। बताते हैं कि रविवार की रात लगभग दस बजे वह अपने परिजनों के साथ वापस अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि छतुईया रेलवे फाटक के समीप अज्ञात टै्रक्टर ट्राली ने जितेन्द्र को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें वह और उसका भतीजा अंशू घायल हो गए। बताते हैं कि दोनों घायलों को लेकर परिजन उझानी अस्पताल पहुंचे जहां से दोनों को मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि मेडीकल कालेज में डाक्टर ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जितेन्द्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे होने के बाद अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि मृतक पैदल चल रहा था या किसी वाहन सवार था। मृतक के भाई धर्मेन्द्र ने रात में ही पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शव को अपने कब्जें में लेकर सोमवार को पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!