अपराधउझानीजनपद बदायूं

कछला में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के मोबाइल, नकदी, व कपड़े ले उड़े उच्चकें

  • शिकायत के बाद भी पुलिस ने दर्ज नही किए मामले

उझानी(बदायूं)। सोमवती अमावस्या परकछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान आए श्रद्धालुओं पर उठाईगीर, उच्चकें और जेबकतरें भारी नजर आए और कई श्रद्धालुओं के मोबाइल, नकदी और कपड़े आदि लेकर भीड़ का लाभ उठा कर भाग निकले। पीड़ितों द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस गंगा घाट पर सक्रिय बदमाशों पर काबू न पा सकी और न ही पीड़ितों की शिकायत को दर्ज किया है।

सोमवार को सोमवती अमावस्या पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए जुटे। भीड़ का लाभ उठा कर उच्चकों, उठाईगीर और जेबकतरों ने श्रद्धालुओं को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया और माल के साथ फरार हो गए। कासगंज जनपद के तीर्थ स्थल सोरो निवासी मोनू के कपड़ों पर एक उच्चकें ने जानबूझ कर उल्टी कर दी। जब मोनू ने देखा तब वह कपड़ा धोने के लिए गंगा के किनारे गया इस बीच उच्चकें ने उसका बैग पार कर दिया और फरार हो गया। मोनू ने श्रद्धालुओं को बताया कि बैग में लगभग पांच हजार रुपया की नकदी और मोबाइल था। रामसिंह पुत्र गोपाल सिह, महेश पुत्र राजपाल निवासी आगरा की पेंटें चोरी कर ली पेंटों मंे चार हजार रुपया रखे थे जिसे उच्चकें अपने साथ चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी होने पर दोनों पुलिस से शिकायत करने गए मगर पुलिस ने उन्हें टहला दिया।

इधर बदायूं निवासी 45 वर्षीय प्रेमवती अपने 20 वर्षीय बेटे ओम के साथ सोमवती अमावस्या पर कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आयीं थी। प्रेमवती ने बताया 12 बजे के समीप गंगा स्नान करने के बाद जब वह कछला रेलवे स्टेशन पर घर जाने को पहुंची और वह जैसे ही ट्रेन में चढ़ी तभी अज्ञात जेब कतरा ने उनके बेटे की जेब काटकर उसमें रखा मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया । प्रेमवती ने जेब कटने की सूचना जीआरपी पुलिस व कछला चौकी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!