उझानी

थाल सजाओ में कशिश, दीप सजाओ में अनन्या रहीं अव्बल, पुरस्कृत

उझानी(बदायूं)। आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने सुन्दर तरीके से रंगोली सजाई और दीप तथा थाल सजा कर सभी का मनमोह लिया।

दीपोत्सव पर कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगोली आदि सजा कर दीपावली के  थाल तथा दीप सजा कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। थाल सजाओ प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, कौशांबी द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रहीं। दीप सजाओ में अनन्या प्रथम, तनु द्वितीय, रेनू तृतीय और रंगोली में रेनू, विधि प्रथम, चांदनी, लकी द्वितीय, रविता, मुस्कान तृतीय रही।

विजयी प्रतिभागियों को कालेज के प्रबंधक टेकचंद्र थरेजा ने पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रबंधक टेकचंद्र यादव और प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं के अनुपात में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भविष्य को और बेहतर बनाना चाहिए। इस मौके पर एसके पांडे, एसके गुप्ता, ज्योति राठौर, पूजा तोमर, गिरिजा, सुरेंद्र मोहन, उमेश, वीरेंद्र, आनंद सिंह राघव, मोहित उपाध्याय, सुनील, अवनीश, मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!