बिल्सी

वाद-विवाद प्रतियोगिता में केशव, आलिया और मुस्कान ने मारी बाजी

बिल्सी,(बदायूं)। भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में आज कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य एक वाद.विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उन्होने बड़े ही उत्साह के साथ ऑनलाइन अध्ययन से होने वाले लाभ और हानि के बारे में तर्क.वितर्क किया। प्रतियोगिता में पक्ष के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए केशव वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान तथा अर्पित ने द्वितीय स्थान पाया।

इसी तरह विपक्ष में केशव वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान, मुस्कान यादव और आलिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल पीके शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने बच्चो में तर्क शक्ति का विकास होता है तथा किसी भी हानि और लाभ को पहचानने की क्षमता भी बढ़ती है। निर्णायक मण्डल में प्रदीप कुमार सक्सेना, संजीव कुमार माथुर, शालिनी सक्सेना, सुषमा शर्मा रहीं। प्रतियोगिता सुनील कुमार, गीता रानी, दीपाली सक्सेना, श्याम मौर्य एवं शशि वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!