बिल्सी

पीएम आवास योजना के तहत बिल्सी में 75 और रूदायन में 20 लाभार्थियों को सौंपी चाबी

बिल्सी/रुदायन। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने नगर क्षेत्र के 75 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास की चाबी सौंपी। जिसके बाद लाभार्थियों को चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस मौके पर कई सभासद मौजूद रहे। इधर रुदायन नगर पंचायत कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चैयरमेन अरविंद कुमार शर्मा ने कस्बे के 20 लाभार्थियों को आवास की चाबी भेंट की। साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। इस मौके पर ईओ हरद्वारी लाल, राजकुमार सक्सेना, जेई हितेन्द्र कुमार, गंगाराम शास्त्री, ऩीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!