जनपद बदायूं

गोला गोकर्णनाथ से जलाभिषेक कर लौट रहे काबंरियों के साथ खुरापतियों ने की मारपीट, एक गिरफ्तार

बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के कस्बा गुलड़िया में बुधवार को गोला गोकर्णनाथ से जलाभिषेक करके लौट रहे कांवड़ियों से कुछ खुराफाती तत्वों ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। मारपीट में एक कांवड़िया घायल हो गया। मारपीट से गुस्साये कांवड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया जबकि अन्य भाग गए। पुलिस ने घायल कांवड़िया को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

बताया जाता है कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उतरना निवासी कांवड़ियों का जत्था एक सप्ताह पहले कछला से जल लेकर लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ गया था। यह जत्था बुधवार दोपहर बाद गांव लौट रहा था। सभी कांवड़िया अपने दो ट्रैक्टर-ट्राली से डीजे बजाते हुए गुलड़िया कस्बे में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के नजदीक से गुजर रहे थे। वहीं पर गुलड़िया निवासी कुछ खुराफाती युवक खड़े थे। उन्होंने कांवड़ियों के साथ अभद्रता कर दी। जब कांवड़ियों ने उनका विरोध किया तो खुराफाती कांवड़ियों से ही भिड़ गए। उन्होंने एक कांवड़िया जीत सिंह पुत्र कल्लू को खूब पीटा, जिससे उसके गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा कुछ अन्य कांवड़ियों के भी चोटें आईं। इस दौरान कुछ लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दे दी। तब तक कस्बे के तमाम लोगों ने मामला शांत करा दिया लेकिन गुस्साए कांवड़िया वहां धरने पर बैठ गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर आ गई। सभी कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला को पकड़ लिया जबकि अन्य युवक वहां से भाग गए। फिर भी कांवड़िया अपनी जिद पर अड़े रहे बाद में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने उन्हें बमुश्किल समझाबुझाकर शांत किया। उन्होंने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब कहीं कांवड़ियों का जत्था अपने गांव के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। जिसमें एक आरोपी को पकड़ का थाना पुलिस ले आई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!