जनपद बदायूं

देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में खुशी, मन्नत, अदा ने मारी बाजी

Up Namaste

बदायूं। अमृत महोत्सव के पांचवे दिन बदायूं क्लब में आयोजित देशभक्ति पर गायन प्रतियोगिता में शहर के 15 विद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमे खुशी दयाल प्रथम, मन्नत द्वितीय, छात्रा अदा रियाज तृतीय रही। निर्णायक शास्त्रीय एवं गजल गायक शाजेब हसन रहें।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरपर्सन दीपमाला गोयल एवं पूर्व चेयरमैन दातागंज ब्रज क्षेत्र मंत्री राजीव गुप्ता द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि देशभक्ति से ओतप्रोत ऐसे आयोजन इस देश के कर्णधारों में स्वाधीनता के क्रांतिकारियों के प्रति एक विशेष सम्मान जाग्रत कर आज के युवा में राष्ट्रीयता की भावना का विकास करते है। अंकेक्षक संजय रस्तोगी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने बताया कि शनिवार को बदायूँ क्लब में शहीदों के सम्मान में काव्य सन्ध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर डॉ. अक्षत अशेष, जिला बार महासचिव संदीप मिश्रा, अनूप रस्तोगी, रविन्द्र मोहन सक्सेना, नरेश चंद्र शंखधार, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आयुष भारद्वाज, राजेश मौर्या, गिरजाशंकर, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!