उझानी,(बदायूं)। रविवार की तड़के से हो रही भारी बरसात भी शिव भक्त काबंरियों का रास्ता न रोक सकी जिसके चलते श्रावण मास के अंतिम रविवार को अपने आराध्य देवो के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल लाने लाखों शिव भक्त काबंरियों का सैलाब उमड़ पड़ा जिससे पूरा जिले के साथ कछला से लेकर पीलीभीत तक शिव की भक्ति में लीन हो गया। कछला स्थित मां भागीरथी के तट से गंगा जल लेकर लौट रहे लाखों शिव भक्त महिला-पुरूष, बच्चों ने पूरे जिले को हर-हर, बम-बम के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को अपने आराध्य देवो के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए शनिवार की रात से पूरे जिले के अलावा बरेली, पीलीभीत एवं उत्तराखण्ड के शिव भक्त नर-नारी काबंरियों के साथ युवतियां और बच्चें उझानी क्षेत्र के कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे जहां उन्होंने गंगा स्नान करने के उपरांत जलाभिषेक को जल भरा और भोले की भक्ति करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। रविवार को स्थिति यह हो गई कि लाखों शिव भक्त काबंरियां जल लेकर उझानी के पहले पड़ाव से गुजरा तब नागरिकों ने उन पर फूलों की बरसा कर भव्य स्वागत किया। टै्रक्टर ट्रालियों पर सवार, पैदल जत्थे और कार एवं बाइकों से शिव भक्त काबंरियां भजन, गीतों के साथ हर-हर, बम-बम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा क्षेत्र शिव की भक्ति में डूब गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार की देर रात तक लाखों शिव भक्त जल लेकर नगर से गुजरे हैं।