अपराधउझानीजनपद बदायूं

बैंक से चोरी हुआ लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरें की मदद से पकड़ा गया चोर, लैपटॉप बरामद

उझानी(बदायूं)। नगर की पंजाब नेशलन बैंक (ओरियंटल) शाखा से शुक्रवार की दोपहर बैंक मित्र का लैपटॉप चोरी हो गया। चोरी की वारदात के बाद बैंक मित्र ने सीसीटीवी खंगाले तब चोर का सुराग मिल गया और फिर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर उससे लैपटॉप बरामद कर लिया है। पुलिस चोर युवक से पूछताछ कर रही है।

ब्लाक क्षेत्र के गांव अहिरवारा में बैंक केन्द्र चलाने वाले उझानी के मौहल्ला सरोरा निवासी बैंक मित्र सचिन पुत्र लक्ष्मीलाल आज दोपहर बदायूं रोड स्थित पीएनबी शाख में आया था। बताते हैं कि सचिन ने बैंक के अंदर अपने लैपटॉप को चार्ज पर लगा दिया और बैंक का काम निपटाने लगा। बताते हैं कि इस बीच बैंक मंे आए एक युवक ने मौेका देख कर लैपटॉप चोरी कर लिया और उसे लेकर फरार हो गया। बताते हैं कि जब बैंक मित्र की निगाह अपने लैपटॉप पर गई तब उसे गायब देख उसने बैंक में मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की मगर कोई पता न चल सका जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी।

बताते हैं कि बैंक मित्र ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों मंे चोर की तलाश की तब एक संदिग्ध युवक लैपटॉप चोरी कर ले जाता दिखा। बताते हैं कि बैंक मित्र ने उसकी तलाश शुरू कर दी जिस पर वह बाजार में उसे मिल गया तब बैंक मित्र ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तब उसने लैपटॉप बरामद करा दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!