बिसौली,(बदायूं)। पंडित भूपालदास डिग्री कॉलेज मलखानपुर में कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय पंडित अरुण शर्मा की प्रतिमा का अनावरण हुआ। महाविद्यालय के संरक्षक पंडित रामनिवास शर्मा ने कहा कि स्वण् अरुण शर्मा का सपना ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने का था। हम सभी मिलकर उनके स्वप्न को साकार करने का पूर्ण प्रयास करें।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका नीलिमा शर्मा, पुत्र सक्षम शर्मा, पुत्री मेधा शर्मा ने हवन पूजन व विधि विधान के साथ प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात सभी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक रामनिवास शर्मा, संरक्षिका सरोजनी देवी, वरुण शर्मा, कॉलेज के प्राचार्य सोमपाल सिंह, लिपिक चंद्रभान सिंह, अरविंद सक्सेना, किशनवीर, रामनिवास शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुनेंद्र सिंह, लिपिक जलीश अहमद, प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप नारायण, कुमारी राजदा बी समेत आसपास के गॉंवों के प्रधान, बी.डी. सदस्य, पूर्व प्रधान व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
पं. भूपालदास डिग्री कालेज में स्व. अरूण शर्मा की प्रतिभा का हुआ अनावरण
Pawan VermaAugust 19, 2021
posted on
