बरेली

आयोग के नेताओं ने दलित स्वाथ्य कर्मी के हत्यारों को जल्द पकड़ने के पुलिस को दिए निर्देश, परिजनों की दी सांत्वना

Up Namaste

बरेली। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने आज बरेली पहुंच कर मानसिक चिकित्सालय के कर्मचारी की निर्मम हत्या की जानकारी ली और पुलिस को तत्काल हत्यारोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। आयोग के नेता मृतक के परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव आर्थिक मदद का आश्वान दिया।

परिजनों की शिकायत पर बरेेली पहुंचे उप्र सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ बाल्मीकि और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने मानसिक चिकित्सालय के कर्मचारी महेश चंद्र बाल्मीकि की निर्मम हत्या की जानकारी पुलिस और चिकित्सालय के डाक्टरों से ली। आयोग नेताओं ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और फिर मौके पर मौजूद संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस एवं पुलिस अधिकारियों को हत्या करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद जानकार लोगों ने आयोग के नेताओं को बताया कि महेेश बाल्मीकि की हत्या गत 19 अप्रैल को निर्ममता से करने के बाद शव को जला दिया गया लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया है। आयोग के नेताओं ने मृतक कर्मचारी की पत्नी और बेटे से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना और हर संभव मदद का अश्वासन दिया। आयोग के नेताओं ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आयोग पुलिस कार्रवाई के आधार पर परिजनों को आर्थिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशन में आयोग दलितों की हितों की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज थापियाल, योगेश कुमार बंटी, विनोद दिवाकर, मेघनाथ कठेरिया, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, शानू चैधरी, विकास पासवान, संजय चैहान, संजय बाल्मीकि, सौरभ कठेरिया समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!