उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव तेहरा-वनगवां में चल रही रासलीला के अंतिम दिन कलाकारों ने कंस वध लीला का मंचन किया। कंस वध के दौरान मौजूद रहे ग्रामीणों ने भगवान कृष्ण के जय- जयकार किए।
माघ माह में चल रही रासलीला में कलाकारों ने भगवान कृष्ण से जुड़े प्रसंगों पर आधारित लीलाओं का मंचन कर पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव का वातावरण बना दिया। आज शाम अंतिम दिन गांव वनगवां में आयोजित कृष्ण लीला के तहत कंस वध की लीला कलाकारों ने मंचन की। कृष्ण का स्वरूप बने कलाकार ने असुरी प्रवृति के कंस का जैसे ही वध किया वैसे ही मौजूद ग्रामीणों ने भगवान कृष्ण के जयकारें लगाने शुरू कर दिए। कई ग्रामीण भक्ति विभोर होकर नाचने लगे। इस दौरान कृष्ण भक्त ग्रामीणों ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और प्रसाद का वितरण कराया। इस दौरान सतेंद्र चौहान, प्रदीप चौहान, मदनपाल सिंह, सुखवीर सिंह, राजकुमार चौहान, गोविन्द, हरी प्रजापति, रामधुन प्रजापति, बलवीर सिंह, रामदत्त, मुनेंद्र, अजय प्रताप प्रजापति, आदि मौजूद रहे तथा भारी संख्या में ग्रामीण और आयोजक मौजूद रहे।