सहसवान

लेखपाल ने तालाब में निकाला रास्ता, ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्र

सहसवान,(बदायूं)। क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला के ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी को पत्र सौंप कर हल्का के लेखपाल पर चक मार्ग का रास्ता तालाब में निकाले जाने पर रोष व्यक्त करते हुुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ग्राम आरिफपुर भगता नगला ग्रामीणों ने गांव के हल्का लेखपाल मुकेश कुमार पर चकमार्ग को तालाब मे निकाले जाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह को पत्र देकर शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि उपरोक्त लेखपाल ने ग्राम के दबंग लोगो से आर्थिक सांठगांठ कर चकमार्ग को तालाब में 10 फिट गहरे गड्डे मे नाप दिया। तथा जब ग्राम वासियों ने लेखपाल से जब तालाब मे चकमार्ग निकालने का विरोध किया तो लेखपाल ने कहा कि अभी कोई पैमाईश के आदेश नही आए है। आदेश मिलने के उपरांत ही चकमार्ग को बदला जा सकेगा। ग्राम के ही लोगो से मिली भगत करके हल्का लेखपाल ग्राम मे अबैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहे है। जिसकों लेकर लेखपाल के विरूद्ध ग्रामवासियों मे आक्रोश फैला हुआ। उन्होने उप जिलाधिकारी से चकमार्ग की पैमाईश कराए जाने के साथ दोषी लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र पर रोशन, कोमिल सिंह, इंद्रपाल, परमवीर, श्रीपाल, वीरेंद्र, आरामसिंह, लालाराम, सत्यपाल, राम मनोहर, आदि सहित डेढ दर्जन लोगो के हस्ताक्षर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!