उझानी, (बदायूं) । भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने बमनौसी स्थित अस्पताल व स्कूल परिसर में एकत्र होने वाली गंदगी और स्कूल गेट के सामने अवैध रूप से बनी झोपड़ी हटवाने के लिए आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया है।
उपजिलाधिकारी सदर के नाम भेजे गए पत्र में श्री यादव ने लिखा है कि अस्पताल और स्कूल परिसर पास – पास है और दोनों परिसरों से पानी निकास की व्यवस्था न होने के कारण बरसात और गांव का गंदा पानी भर जाता है जिससे प्रसव को अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं उनके तीमारदारों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। श्री यादव ने लिखा है कि इसी तरह से स्कूल परिसर में स्कूल आने वाले बच्चें फिसल कर गिरने के बाद चुटैल हो जाते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि स्कूल गेट के सामने एक झोपड़ी अवैध रूप से पड़ी हुई है और उसकी वजह से पानी के निकास में दिक्कतें होती है वही अध्यापकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हांेने तहसील दिवस में मिली जिलाधिकारी दीपारंजन से तत्काल उक्त समस्या का निदान कराएं जाने की मांग की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > स्कूल परिसर से गंदगी और अवैध कब्जा हटवाने के लिए डीएम को दिया पत्र
स्कूल परिसर से गंदगी और अवैध कब्जा हटवाने के लिए डीएम को दिया पत्र
Pawan VermaAugust 7, 2021
posted on
