उझानी

बमनौसी में बाबा की मनमानी रूकवाने को सीएम को भेजा पत्र

उझानी,(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में गांव बमनौसी निवासी एक बाबा की मनमानी रोकने की पुरजोर मांग की है। पत्र में भाकियू नेता ने लिखा है कि बाबा की मनमानी से स्कूली बच्चों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में वरिष्ठ भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने लिखा है कि कादरचैक ब्लाक क्षेत्र के गांव बनमौसी निवासी सुखदेव नामक बाबा ने अपने आश्रम के अलावा प्राथमिक स्कूल परिसर में झोपड़ी डाल कर अतिक्रमण कर लिया है जिससे स्कूल के शिक्षक शिक्षकाओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पत्र में श्री यादव ने लिखा है कि बाबा उक्त झोपड़ी में तेज आवाज में लाउडस्पीकर भी बजाते हैं जिससे ग्रामीणों के अलावा बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री यादव ने पत्र में लिखा है कि जब कोई ग्रामीण बाबा से लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजाने को कहता है तो वह लड़ने पर अमादा होकर गाली गलौच करने लगते हैं। श्री यादव ने सीएम से तत्काल बाबा की मनमानियों और क्रियाकलापों पर अंकुुश लगाने की मांग की हैे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!