उझानी

नवनिर्मित मंदिर में हुई देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

उझानी,(बदायूं)। नगर के मिल कम्पाउण्ड की नई बस्ती में नवनिर्मित मंदिर में आज विधि विधान से भगवान शंकर के परिवार, शिवलिंग के अलावा मां दुर्गा और राधा-कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जो मिल कम्पाउण्ड में भ्रमण करती हुई मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठानों के लिए विसर्जित हो गई।

नवनिर्मित में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गुरूदेश पाराशरी समेत अन्य आचार्यो के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच मूर्तियों की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद मूर्तियों को एक रथ में सवार कर बैण्ड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो आशाराम आश्रम स्थित शिव मंदिर एवं मां दुर्गा के मंदिर होती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में परिवर्तित हो गई। मंदिर पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान डीपी सिंह सौलंकी, सुमन सिंह, डा. त्रिवेन्द्र सिंह, गरिमा सिंह, सतेन्द्र सोलंकी, सुमन, मुकेश कश्यप ऊषा देवी समेत अन्य यजमानों ने नागरिकों के साथ पूर्णाहुति प्रदान की और सर्व समाज के कल्याण की कामना की। धार्मिक अनुष्ठान समापन पर आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया गया। इस अवसर पर दीपेन्द्र सिंह मनु, देवपाल सिंह यादव, अंसीव सक्सेना, शैलेश चैहान, ओमप्रकाश सिंह चैहान, रानी सिंह पुण्डीर, सुमित गुलाटी, रेनू वर्मा, रूचि यादव समेत भारी संख्या में नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!