उझानीजनपद बदायूं

उझानी में गिरी आकाशीय बिजलीः फुंका बिजली ट्रांसफार्मर, कांप कर रह गए पंजाबी कालोनी के वाशिंदे

उझानी(बदायूं)। शनिवार की शाम तेज बरसात के बीच तेज कड़कड़ाती आकाशीय बिजली पंजाबी कालोनी स्थित टंकी परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर गिरी जिससे ट्रांसफार्मर तो फंुका ही साथ ही उसे भारी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई नागरिक मौजूद नही था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से नागरिक कांप कर रह गए।

नगर में आज शाम लगभग चार बजे से अचानक तेज बरसात होने लगी। काली घटाओं के साथ बरसते पानी के बीच लगभग पंाच बजे एकाएक तेज आकाशीय बिजली की गर्जना हुई जिसे सुन कर नागरिकों की रूह तक कांप गई। नागरिक अनुमान लगाने लगे कि आकाशीय बिजली कही न कही तो गिरी होगी लेकिन कुछ देर बाद ही खबर आ गई कि आकाशीय बिजली नगर के पंजाबी कालोनी के टंकी परिसर में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरी है जिससे ट्रांसफार्मर का खौलता तेज जमीन पर आ गिरा और वह फुंक गया। बताते हैं कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान टंकी परिसर समेत आसपास कोई भी नागरिक खुले आकाश के नीचे बरसात के कारण मौजूद नही था अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। आकाशीय बिजली गिरने पर नागरिकों ने ईश्वर से प्रार्थना करनी शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!