बदायूं। शहर के इंद्रा चैक से कश्मीरी चैक तक कराएं जा रहे सौन्दर्यकरण के चलते रविवार को लाइन शिफ्टिंग का काम कराया गया। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली गुल रहने से जनता का भीषण गर्मी में हाल बेहाल रहा। बिजली गुल रहने का असर लघु उधोंग धंधों पर भी देखने को मिला।
इंद्रा चौक से कश्मीरी चौक तक विद्युत विभाग द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य रविवार को पूरे दिन जारी रहा। लाइन शिफ्टिंग के चलते सुबह नौ बजे ही शहर पनबडिया, कचहरी, कार्यशाला, मीरा सराय, मीरा जी की चौक सब स्टेशनों की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया। विद्युत सप्लाई बंद होने की वजह से पूरे दिन उसम भरी गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से इंवर्टर तक जबाव दे गये वहीं छोटे उद्योग धंधे भी ठप रहे। रविवार को छुट्टी होने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहे। इस कारण घरों में लोगों की दिन चर्चा देर से शुरू हो सकी। देर से दिन चर्चा शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे ज्यादातर घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। बिजली न होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिफ्टिंग काम पूरा होने के बाद शाम को पांच बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > शहर > इंद्राचैक से कश्मीरी चैक तक चला लाइन शिफ्टिंग का कार्य, बिजली रही गुल, जनता रही बेहाल
इंद्राचैक से कश्मीरी चैक तक चला लाइन शिफ्टिंग का कार्य, बिजली रही गुल, जनता रही बेहाल
Pawan VermaJune 20, 2021
posted on