बदायूं। जनपद के थाना उघैती के गांव पीपरी रधुनाथपुर की एक परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब की बिक्री होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण खुलकर परचून दुकानदार का विरोध नही कर पा रहे हैं लेकिन दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं कि इससे गांव की आवोहवा खराब हो रही है और युवा पर बुरा असर पड़ रहा है। गांव की परचून दुकान पर शराब बिक्री के बाबजूद थाना पुलिस इसे संज्ञान में नही ले रही है।
गांव में हो रही चर्चाओं को माने तो पीपरी रधुनाथपुर की एक परचून दुकान पर अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है। ग्रामीणों में हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि परचून दुकानदार पिछले काफी समय से अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है। ग्रामीण खुल कर विरोध तो नही कर पा रहे है लेकिन वह विभिन्न माध्यमों से थाना पुलिस को अवगत करा चुके है इसके बाद भी पुलिस परचून दुकान से शराब की बिक्री को नही रोक पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब की बिक्री से जहां महिलाओं का आना जाना दुभर है वही गांव के युवाओं को शराब की लत लगने लगी है जिससे गांव की आवोहवा खराब हो रही है। ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएं जाने की मांग की है।