उझानीजनपद बदायूं

हिन्दी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता में नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों ने मचाई धूम

उझानी(बदायूं)। हिन्दी दिवस पर नगर के किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल और मदरशील मैमोरियल अकादमी में सुलेख प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सुलेख प्रतियोगिता में दोनों स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों ने सुन्दर तरीके से सुलेख लिख कर धूम मचा दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

नगर के किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में हिन्दी दिवस पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिा में नर्सरी क्लास केें व्योम, शौर्य शर्मा प्रथम, आरव गुप्ता, सिद्र द्वितीय, आरजू ,प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही सांत्वना पुरस्कार इबा पार्किं, रक्षिता, चाहत ,अन्वी जैन, आर्यन चुने गए। एलकेजी में प्रथम, आरोही द्वितीय, सृष्टि यादव तृतीय, अग्रिम और मान्य सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए। यूकेजी क्लास में प्रथम तनीषा, द्वितीय अविषा, तृतीय गर्वित गुर्जर, सांत्वना में हिमांशी, उमैमा रहे। स्कूल संचालक श्रीमती वंदना बब्बर ने बच्चों को हिन्दी भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह इतनी प्यारी और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत वाली भाषा है जिसके लिए सभी एक डोर में बंधे रहते हैं।

इधर मदरशील मैमोरियल अकादमी में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध, श्रुतलेख, सुलेख, भाषण, और हिंदी कविता प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। जिसमें किड्स जोन में नव्या ,सुबोध और रोशनी शर्मा प्रथम अभिक, भावना, राधिका तोमर द्वितीय, आध्या, पुनीत और आफिया तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू थरेजा और प्रबंधक भारत थरेजा ने बच्चों को हिंदी का महत्व बताते हुए कहा कि हिंदी एक भाषा ही नहीं हमारी संस्कृति भी है इसी तरह प्रत्येक देश की अपनी एक मूल भाषा होती है जिसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। इस दौरान योगेंद्र नाथ, शिवओम शर्मा, श्रीमती ममता, दीक्षा वर्मा, मीनू कनौजिया ,चंचल, विजय कुमारी आदि ने हिंदी भाषा के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!