उझानी

धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान महावीर स्वामी की प्रभातफेरी

उझानी,(बदायूं)। नगर में जैैन समाज के नर नारियों ने करूणा के अवतार भगवान महावीर स्वामी का 2621 वां जन्म कल्याणक धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर भगवान महावीर की पालकी कंधों पर सवार कर नगर में जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमोधर्म के नारे के साथ प्रभात फेरी निकाली।

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक मनाने के लिए आज सुबह जैन समाज के भारी संख्या में नर नारी महावीर मंदिर पर एकत्र हुए और भगवान महावीर का स्मरण करने के बाद उन्हें पालकी में विराजमान कर कंधों पर पालकी को सवार कर मंदिर से प्रभात फेरी निकाली। प्रभातफेरी नझियाई, गंजशहीदा, साहूकारा, कछला रोड, मुख्य चैराहा, स्टेशन रोड, पुरानी अनाजमंडी होती हुई मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हो गई जहां जैन समाज के नर नारियों ने भगवान महावीर की पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण कराया। इस मौके पर अनूप जैन, अनिल जैन, हरकिशोर जैन, आकाश जैन, राकेश जैन, सतीश जैन, अंकित जैन, साजन जैन, कुलदीप, अजय, अमित, संजीव जैन के अलावा श्रीमती शीला जैन, संगीता जैन, रजनी जैन, नमिता जैन, अनामिका जैन, कामिनी जैन समेत समाज के भारी संख्या में नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!