बदायूं। भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को भगवान परशुराम चौक एवं भगवान परशुराम की भव्य मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री, नगर विकास महेश चंद्र गुप्ता, सांसद संघमित्रा मौर्य एवं चेयरपर्सन दीपमाला गोयल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम प्रातः वेला में आचार्य राधेश्याम अवस्थी के निर्देशन में विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहां कि ब्राह्मण समाज के लिए भगवान परशुराम प्रकाश पुंज है उनकी क्षमाशीलता, दानशीलता, सनातन मर्यादा, न्यायप्रियता, मातृ.पितृ भक्ति समस्त मानवीय समाज के लिए अनुकरणीय एवं वंदनीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ब्राह्मणों समेत सर्वसमाज का सम्मान भाजपा सरकार में सुरक्षित है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री नगर विकास महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम का पूरा जीवन ही समाज व समाज की बुराइयों को समाप्त करने को समर्पित रहा है।
उन्होंने सभी को भारत माता के सम्मान में एक जुट रहने का प्रण दिलाया। कार्यक्रम में दूर.दूर से शामिल हुए अतिथि. जनपद में भगवान परशुराम चौक लोकार्पण का साक्षी बनने हेतु दूर.दूर से लोग पधारे। उझानी, बिल्सी, सहसवान, रामनगर, दातागंज, बिसौली, अलापुर, वजीरगंज, कछला, कादरचौक, बिनावर, समरेर, उसहैत, उसावां, इस्लामनगर, समेत तमाम स्थानों के अलावा बरेली कासगंज चंदौसी शाहजहांपुर हरदोई आदि जिलों से लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने।