बदायूं। देश में लोकसभा चुनाव का शनिवार को आगाज हो गया। लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराएं जाएंगे वही बदायूं समेत 10 जनपदों में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा जबकि नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। चुनावों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई है वही प्रशासन भी चुनावों की तैयारी में जुट गया है।
शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी। आयोग के मुताबिक यूपी में भी सात चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण सात मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां एवं अंतिम चरण के लिए एक जून को वोट डाले जाएगे। बदायूं में तीसरे चरण के लिए सात मई को वोट डाले जाएंगे। इस दिन बदायूं के अलावा आगरा, बरेली, आंवला, संभल, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, एटा, मैनपुरी, फिरोजावाद संसदीय सीट पर भी वोटिंग होगी।
तीसरे चरण के लिए 12 मई से 19 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। चुनावों की तारीख घोषित होते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है साथ ही प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। चुनाव घोषित होते ही सभी दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को क्षेत्रों में भेज कर जनसम्पर्क को तेज कर दिया है।