जनपद बदायूं

प्रेम प्रसंग में युवक की गला रेत का हत्या, लाश उसके ही खेत में फेंकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्मा

बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुराव की गोटिया में एक व्यक्ति की बीती रात गला रेतकर हत्या कर हत्यारों ने शव उसी के खेत में फेंक दिया। हत्या की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी एवं सीओ ने मौके का निरीक्षण कर थाना पुलिस को हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

गांव मुराब की गोटिया निवासी 32 वर्षीय इसहाक पुत्र अबरार को उसके घर से बुुला कर हत्यारों ने बीती रात उसका गला रेत कर हत्या कर दी और लाश को उसके ही खेत में फेंक दिया। खेत में इसहाक की लाश पड़े होने की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया और सभी सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने इसहाक की हत्या की सूचना बिनाबर थाना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंचे एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीण चौहान, सिओ सिटी आलोक मिश्रा, एसओजी टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों से हत्या के पीछे कारणों की जानकारी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है। बताते है कि पुलिस ने मृतक की पत्नी साहबजान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!