उझानी

उझानी के गांव सराय स्वाले में फैला लम्पी वायरस, दर्जनों गांय बीमार, चार की मौत

उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव सराय स्वाले में लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में गाय लंपी वायरस का शिकार है और कई गायों की मौत हो चुकी है इसके बाबजूद पशु चिकित्सक गांव में पहुंच कर गौवंशों का इलाज करने को तैयार नही है। पशु चिकित्सक की मनमानी से गौवंश पशु पालकों में रोष व्याप्त है।

ग्राम प्रधान सुभाष शर्मा ने बताया मुन्नी पुत्र प्रेमपाल, राजेंद्र पुत्र प्रेमपाल, दिनेश पुत्र धनपाल, जसवीर पुत्र धनपाल की लगभग 4 गाय गाय मर चुकी हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि दर्जनों गाएं बीमार है मगर शासन प्रशासन से कोई सुनवाई नहीं है जिससे वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!