उझानी

सादगी के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसेन जंयती समारोह

उझानी,(बदायूं)। कोविड प्रकोप के चलते इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आज अग्रवाल समाज ने सादगी के साथ मनाया गया। नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण धार्मिक भजनों का आनंद अग्रवाल समाज ने लिया।

महाराजा अग्रसेन जयंती पर आज सुबह पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में पराम्परागत तरीके से ध्वजारोहण किया गया इसके उपरांत मेमिया मंदिर में हवन पूजन में अग्रवाल समाज के नर नारियों के प्रतिभाग कर महराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की और हवन में पूर्णाहूतियां प्रदान की। शाम को मिल कम्पाउण्ड स्थित श्रवण कुमार अग्रवाल अग्रसेन धर्मशाला में सादगी के साथ समारोह मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नवरात्र के चलते माता रानी के भजनों के अलावा अन्य धार्मिक भजनों को सुन कर अग्रवाल समाज के लोग भक्ति में भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने सभी का आभार जताया और कहा कि सामाजिक एकजुटता प्रगति का माध्यम बनती है। इस मौके पर विष्णु गोयल, संजीव गर्ग, प्रवीण मित्तल, संजय मित्तल, मुरली मनोहर सिंघल, ब्रजेन्द्र गोयल, मुकेश अग्रवाल समेत भारी संख्या में अग्रवाल समाज के नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!