उझानी

महर्षि बाल्मीकि सेना अटल ने सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती और स्वच्छकार जाति को भर्ती करने के लिए भेजा ज्ञापन

उझानी,(बदायूं)। महर्षि बाल्मीकि सेना अटल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को छह सूत्रीय ज्ञापन भेज कर संविदा पर कार्यरत् सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए संविदा सफाई कर्मियों को नियमित करने की पुरजोर मांग की है।
जिलाधिकारी दीपारंजन के माध्यम से भेजे गए छह सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार संविदा सफाई कर्मियों की मेहनत को देखते हुए उन्हें नियमित कर स्थाई तौर पर तैनात करें ताकि उनके परिवार की गुजर बसर आसानी से हो सके। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश भर में सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती की जाए और उसमें स्वच्छकार जाति के लोगों को प्राथमिकता देकर उनकी भर्ती की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कार्य की ठेका व्यवस्था समाप्त की जाए ताकि इससे स्वच्छकार समाज का शोषण रूक सकेे। पत्र में सेना के कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि संविदा सफाई कर्मियों की सेवाकाल में मौत हुई है उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी प्रदान की जाए। पत्र में लिखा है कि महर्षि बाल्मीकि जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने के साथ साथ पूरे प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में एक चैक बनबा कर उस पर महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति की स्थापना की जाए। महर्षि बाल्मीकि सेना अटल की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेेश अध्यक्ष सुमन बाल्मीकि ने कहा है कि वह सफाई कर्मियों की इन समस्याओं को पूरा कराने के लिए शासन स्तर तक प्रयास करतीं रहेंगी। ज्ञापन पर संजय कुमार, सौरव कुमार समेत अन्य के हस्ताक्षर थेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!