उझानी

मुख्य बाजार में वृद्धा की तबीयत बिगड़ने पर हुई मौत, पुलिस ने कराया पीएम

उझानी, (बदायूं) । नगर के मुख्य बाजार में सोमवार की दोपहर एक वृद्ध महिला की राह चलते अचानक तबीयत बिगड़ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

नगर के मुख्य बाजार बदायूं मार्ग पर आज दोपहर एक लगभग 70 वर्षीय महिला गुजर रही थी कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे एक खून की उल्टी आई जिससे देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। राह चलते महिला की मौत पर दुकानदार और राहगीर घवरा गए और उन्होंने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव के शिनाख्त के काफी प्रयास किए मगर सफलता नही मिली तब पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया है। बताते है कि देर शाम मृतका की पहचान शारदा देवी पत्नी अज्जुदी प्रसाद निवासी ननाखेड़ा के रूप में मृतका के भाई ने की है। महिला उझानी किसी काम से आई थी यह जानकारी नही मिल सकी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!