जनपद बदायूं

कानून व्यवस्था कायम रखना प्रथम जिम्मेदारी: एडीजी

बदायूं। पुलिस परेड ग्राउंड में पीएसी के 200 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी हो गई। मंगलवार सुबह पासिंग आउट परेड हुआ इसके बाद सभी रिक्रूट्स पीएसी के बेड़े में शामिल हो गए हैं। जवानों की परेड को सलामी देने के बाद एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने पूरी निष्ठा व अनुशासित ढंग से अपनी ड्यूटी की शपथ दिलाई।

एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने नए सिपाहियों को अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा, “हर वक्त अपना असलाह साथ रखकर सजगता से ड्यूटी करें। अधिकारियों के हर निर्देश का पालन करना ही ड्यूटी का दूसरा नाम है। इसमें लापरवाही न करें और अपने अधिकारियों से हमेशा पारदर्शिता बनाए रखें। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा, “ये गर्व की बात है जो आप लोग यूपी पुलिस का हिस्सा बने हैं। केवल अपराधियों को नहीं बल्कि, अपराध को समाज से खत्म करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। इसके लिए चाहे सख्ती से या जागरूकता से। पुलिस किसी स्तर पर पीछे नहीं है। इससे पहले डीएम दीपा रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण से लेकर परीक्षा तक बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट्स (नए सिपाही) को अधिकारियों ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया, साथ ही इसी तरह अपनी ड्यूटी को अंजाम देने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी आलोक मिश्रा समेत सभी सीओ व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!