उत्तर प्रदेश

पीलीभीत में ईद के त्यौहार पर बड़ा सड़क हादसा, दंपति समेत पांच बाइक सवारों की मौके पर हुई मौत

Up Namaste

पीलीभीत। जिले में बरेली हरिद्वार हाइवे पर ईद के त्यौहार पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसके चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज गति के डंपर ने दो बाइकों पर सवार दंपति समेत तीन युवकों को रौंद दिया जिससे पांचों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के चलते मृतकों के परिवारों में ईद की खुशियां मातम में बदल गई और गुस्साएं लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया मगर पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कर दिया।

पीलीभती जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम विलाई पसियापुर निवासी आकिब (21) पुत्र हसीन, ग्राम परेवा वैश्य निवासी साहिब (25) पुत्र शाहिद और अरबाज (26) पुत्र अकील खान ईद के त्यौहार पर पास में ही बाइक पर सवार होकर नमाज पढ़ने जा रहे थे जबकि ग्राम अडोली निवासी ओवैस (35) पुत्र ताहिर अली और उनकी पत्नी शाकिरा बेगम (30) ईद मिलने नबाबगंज क्षेत्र निवासी अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। बताते हैं कि दोनों बाइकों पर सवार लोग बरेली हरिद्वार हाइवे पर पहुंचे ही थे कि सितारगंज की ओर से आ रहे तेज गति के डंपर ने दोनों बाइकों पर सवार लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे दंपति समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरबाज ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे को अंजाम देने वाला डंपर चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला।

हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और उसने चारों शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना जैसे ही मृतकों के गांव पहंची तब उनके परिजन और ग्रामीण रोते बिलखते घटना स्थल पर आ गए और उन्होंने हाइवे को जाम करने का प्रयास किया जिसके चलते ग्रामीणों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया। हादसे में मौत का शिकार बने युवकों और दंपति के गांवों और परिवारों में ईद की खुशियां मातम में बदल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!