जनपद बदायूं

दो.दो बच्चे गोद लेकर कुपोषण मुक्त कराएं जनपदः डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह पुंडीर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारियों एवं सीडीपीओ पोषण अभियान कन्वर्जन की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन मशीन पुष्टाहार एवं अन्य संबंधित उपकरण मौजूद रहे। अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं जिससे उन्हें अति कुपोषण से मुक्त कराया जा सके। आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षेत्र में जागरूकता फैलाएं कि किस प्रकार अति कुपोषण से बच्चों को दूर किया जा सकता है एवं उनके लिए क्या खान.पान होने चाहिए जिससे उसके स्वास्थ्य में तब्दीली हो सके। अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को मनरेगा एवं स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए इसके अलावा इनके राशन कार्ड भी बनवाए जाएं जिससे इनको खाद्यान्न समय पर मिल सके। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिए कि सत्यापन कराएं कि अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को मनरेगा स्वयं सहायता समूह एवं राशन कार्ड की सुविधाएं मिल रही है या नहीं। सत्यापन की रिपोर्ट 1 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं । डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी एवं ग्राम प्रधान 2.2 अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनका शोषण मुक्त कराएं। सबसे ज्यादा अति कुपोषित बच्चे उसावां एवं आसफपुर ब्लाक में हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी अति कुपोषित बच्चों को लाल श्रेणी से बाहर लाकर उनको स्वस्थ बनाएं एवं जनपद को कुपोषण मुक्त बनाएं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!