बबराला,(संभल)। उझानी स्थित बांके बिहारी एवं साईंनाथ कालेज के प्रबंधक एवं नगर के उधोगपति अतुल गोयल ने गणमान्य नागरिकों के साथ राजघाट गंगा तट पर पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की और इसके बाद पीएसी की नाव पर सवार होकर गंगा मईया की गोद में तिरंगा फहरा कर आजादी का 75 वां वर्ष धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > संभल > बांके बिहारी एवं साईनाथ कालेज के प्रबंधक ने गंगा की गोद में फहराया तिरंगा
बांके बिहारी एवं साईनाथ कालेज के प्रबंधक ने गंगा की गोद में फहराया तिरंगा
Pawan VermaAugust 15, 2022
posted on