सहसवान

मनचले युवक ने महिला के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बदायूं। जनपद के उपनगर सहसवान में महिला के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। युवक महिला पर पति को छोड़ कर उसके साथ रहने का दबाब बना रहा था। महिला के परिजनों के विरोध पर उसने मारपीट तक कर डाली।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके मोहल्ले का लोकेश यादव कई दिन से उसे परेशान कर रहा है। उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो बना लिए हैं। वह फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। कह रहा है कि अगर वह अपने पति को छोड़कर उसके घर नहीं आई तो वह उसके फोटो वायरल कर देगा। उसके कॉल करने के दौरान महिला ने उसकी बात अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। महिला के परिवार वालों ने भी समझाने की कोशिश की थी।
महिला का कहना है कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। उसके पति, देवर और एक अन्य के साथ मारपीट की, जिसमें तीनों लोगों के चोटें भी आईं। पुलिस ने उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!