उझानी

ब्रिटिश गुलामी काल देखने वाले मंगली राम ने बीबी कालेज में किया ध्वजारोहण, हुए सम्मानित

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कालेज में ब्रिटिश शासन काल के अत्याचार देखने वाले रिसौली निवासी मंगलीराम ने मुख्य अतिथि के रूप बांके बिहारी कालेज में ध्वजारोहण कर देश को आजाद कराने वाले शहीदों को कालेज के शिक्षकों के साथ श्रद्धांसुमन अर्पित किए। इस मौके कालेज के शिक्षकों ने उन्हे सम्मानित किया।

बांके बिहारी कालेज में आजादी का 75 वां वर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धूम मचा दी। कालेज में मुख्य अतिथि मंगलीराम को प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ध्वजा रोहण के उपरांत सम्मानित किया। शिक्षकों ने सभी से नए भारत के निर्माण में जुट जाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर डा. सरला शर्मा, डा. शरद अरोरा, श्वेता सिंह, शिखा, सरनाम, पंकज कुमार, राजीव यादव, रूचि गुप्ता, सिम्मी, डा. अवनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!