जनपद बदायूं

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पहले दिन आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं

वजीरगंज,(बदायूं)। नगर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को बालिका विद्यालय में आयोजित हुई खेलकूद में पहले दिन 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

दौड़ स्पर्धा के तहत 50 मीटर में अंशिका ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में आरती ने प्रथम, पलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में सीमा एंड पार्टी टीम विजेता रही और मनीषा एंड पार्टी टीम उपविजेता रही। इस मौके पर खेल शिक्षक गुरुदेव शर्मा, कस्तूरबा गांधी के खेल शिक्षक महेंद्र गंगवार, नीलम सक्सेना, हेमलता शर्मा, लेखाकार तनवीर कश्यप आदि समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!