उझानी

उझानी के दो गांवों में डेंगू से कई मौतें, पूरे क्षेत्र में पैर पसार चुका है डेंगू, स्वास्थ विभाग ने लगाएं शिविर

उझानी, (बदायूं) । उझानी क्षेत्र में कोरोना के बाद एक बार फिर से डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के दो गांवों में कई की मौत हो चुुकी है जबकि भारी संख्या में लोग डेंगू की बीमारी से जूझ रहे हैं। डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव बरामालदेव और बसौमा में शिविर लगा कर ग्रामीणों के नमूने लिए और दवाएं वितरित की। डेंगू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।

कोरोना के प्रकोप से नागरिक उभर नही पाएं है कि एक बार फिर से डेंगू ने दस्तक दे डाली है। पूरे उझानी क्षेेत्र में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। स्थिति यह है कि नगर समेत ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। नगर के समीपवर्ती गांव बरामालदेेव और बसौमा में कई ग्रामीणों की मौत डेंगू से हो चुकी है जिससे इन गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। बताते है कि बरामालदेव के ग्रामीण डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब से डेंगू का प्रभाव शुरू हुआ है तब से रामबेटी पत्नी सुरेश और 60 वर्षीय रोहनलाल की मौत डेंगू से हो चुकी है जबकि भारी संख्या में ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं। गांव की प्रधान श्रीमती पूनम शाक्य के पति ज्ञानचंद्र ने बताया कि डेंगू से बीमार ग्रामीण मेडीकल कालेज में अपना इलाज करा रहे हैं जबकि कई ग्रामीण बदायूं, बरेली आदि स्थानों के निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रधानपति ने बताया कि उन्होंने डेंगू से ग्रामीणों को बचाने के लिए दवा का छिड़काव कराया है जबकि वह फागिंग कराने की तैयारी कर रहे हैं। इधर बसौैमा में भी डेंगू का कहर देखने को मिला है। इस गांव में भारी संख्या में ग्रामीण डेंगू से पीड़ित है और मेडीकल कालेज समेत निजी अस्पतालों मंे उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में गांव के उस्मान, सोमेेश, गंगा सिंह और रवेन्द्र की डेंगू से मौत हो चुकी है। बरामालदेव और बसौमा में डेंगू के कहर और मौतों की सूचना पर स्वास्थ विभाग ने आज स्वास्थ शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ की जानकारी ली और संभावित डेंगू मरीजों के नमूने भी लिए। चिकित्साधीक्षक डा. निरंजन सिंह ने बताया कि गांव बरामालदेव में उनके नेतृत्व में स्वास्थ शिविर लगा जहां 118 ग्रामीण महिला पुरूषों के स्वास्थ की जांच की गई वही 13 डेंगू के संभावित मरीजों के नमूने भी लिए गए। उन्होंने बताया कि बसौमा में डा. काजल के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने शिविर लगाया और 155 ग्रामीणों के स्वास्थ की जांच की और 10 डेंगू के संभावित मरीजों के नमूने लिए। श्री सिंह ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा जहां एलाइज की जांच होगी तब स्पष्ट हो सकेगा की इन मरीजों को डेंगू है या नही। उन्होंने बताया कि बुखार आदि वाले मरीजों में दवाएं वितरित करा दी गई हैं। उझानी नगर में भी भारी संख्या में डेंगू के मरीज होने की चर्चा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!