सहसवान (बदायूं )। कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर कब्रिस्तान के समीप दो वाहनों में हुई भिड़ंत में मौके पर पहुंचे सीओ समेत कई पुलिस कर्मी उस समय बाल-बाल बच गए जब तेज गति की रोडवेज बस का चालक पुलिस कर्मियों को न देख सका और उनकी ओर गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस कर्मियों ने कब्रिस्तान में कूद कर अपनी जान बचाई।
बताते हैं कि नगर के शहबाजपुर कब्रिस्तान के समीप दिल्ली मेरठ हाइवे पर कैंटर और टै्रक्टर की आमने सामने से भिड़ंत गुरूवार की देर शाम हो गई थी। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चें उड़ गए थे। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ चंद्रपाल मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि हादसे के बाद लगे जाम को पुलिस कर्मी सीओ की मौजूदगी सुचारू करा रहे थे इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रही तेज गति की रोडवेज का चालक पुलिस कर्मियों को न देख सका और उसने खाली जगह जानकर गाड़ी दौड़ा दी जिससे पुलिस कर्मियों की जान पर बन आई और सीओ समेत पुलिस कर्मियों ने कब्रिस्तान में कूद कर जान बचाई।
इस दौरान रोडवेज बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई तब कही जाकर चालक ने बस को रोका। पुलिस ने रोडवेज बस चालक को सही गति में बस चलाने की हिदायत दी। इधर हादसे में घायल कैंटर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है जबकि टै्रक्टर चालक मौके से भाग निकला।