सहसवान

सहसवान के कई गांव बाढ़ की चपेट में, बने टापू

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। गंगा महावा नदी में लगातार पानी बड़ने से बांध के उस पार बसे 4 गांव में बाढ़ का पानी करीब पानी पहुंच चुका है जिससे ग्राम में खड़ी हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को गांव से निकलकर बाढ़ शिविर केंद्र पर पहुंचने निर्देश दिए है। ग्रामीणों के सामने पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है ।

गंगा महाबा बांध में अचानक पानी बढ़ जाने से गंगा उफान पर है गांव टोटपुर जाने वाला पुराना संपर्क मार्ग गांव वीर सहाय नगला खाली नगला परशुराम नगला भमरोलिया जाने वाले सभी संपर्क मार्ग गंगा में समा चुके हैं अब बाढ़ पीड़ितों को तहसील प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई नाव अथवा पानी में होकर अपने घरों तक पहुंचना पढ़ रहा है हालांकि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर दिया गया है कि वह गांव छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं लेकिन अभी तक ग्रामीण गांव में ही है गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है गांव के चारों तरफ पानी पहुंच चुका है इक्का-दुक्का मकानों में भी पानी पहुंचने लगा है गांव बसोंलिया और सुकररा के सामने गंगा का तेज भाव है हालांकि पंचांग के चलते कटान नहीं हुआ है लेकिन कभी भी कटान हो सकता है बाढ़ खंड द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। हजारों बीघा बाजरा और मक्का की फसल नष्ट हो चुकी है जानवरों के चारे की समस्या खड़ी हो गई है ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!