उझानी

उझानी के बाजारों में आम दिनों जैसा मंजर, कोरोना को भूले लोग

उझानी। प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोरोेना कफ्र्यू जैसी पाबंदिया लागू कर रही है लेकिन जनता सरकार की मानने को तैेयार नही है। सोमवार की सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती नजर आई। भीड़ का आलम यह था कि कछला रोड पर कई बार जाम लगा जिससे कोेरोेना कफ्र्यू की ध्ज्जिजां उड़ती नजर आ रही थी। नागरिकों एवं ग्रामीणों कोे कोेरोना जैसी महामारी का जरा भी भय नही है वह बेखौफ बड़ी संख्या में बाजारों का रूख कर रहे हैं।
नगर में सोमवार की सुबह से ही बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। विशेेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण महिला पुरूष खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में उझानी के बाजारों में पहुंच रहे थे। ग्रामीणांे और नागरिकों की भीड़ देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों कोेरोेना पूरी तरह से समाप्त हो गया है और सरकार ने कोरोेना कफ्र्यू की पाबंदिया हटा ली हो। दोपहर तक स्थिति यह हो गई कि कछला रोड पर कई बार जाम देेखने को मिला। कछला रोड पर लगने वाले जाम को हलवाई चैक चैराहें पर तैनात होमगार्डों ने किसी तरह से हटवा कर यातायात सुचारू कराया। दोपहर के बाद तक ग्रामीण बाजारों में खरीददारी करते रहे। दो गज की दूरी से बेखबर नागरिक और ग्रामीणों के झुण्ड के झुण्ड कोरोना संक्रमण को भुला कर अपनी खरीददारी में मस्त नजर आए। जागरूक नागरिकों का कहना है कि अगर बाजारों मंे भीड़ का यही मंजर रहा तो संक्रमण के और बढ़ने की संभावना को और भी बल मिलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!