उझानी

फांसी के फंदे से लटकी विवाहिता, मौत, परिजन फरार, पिता ने दहेज हत्या का अरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकद्दमा

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर में आज दोपहर एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटका मिला। विवाहिता की मौत के बाद उसका पति परिजनों समेत मौके से फरार हो गया। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने पुलिस को दहेज के लिए हत्या का आरोेप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

गांव निजामपुर निवासी सतीश की 20 वर्षीय पत्नी श्रीमती सरिता की आज दोपहर संदिग्ध अवस्था मंे मौत हो गई। सरिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ देख गांव मंे सनसनी फैल गई। विवाहिता की मौत के बाद उसका पति अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। सरिता की मौत की सूचना किसी ग्रामीण ने उसके मायके में दी जिस पर उसके पिता व अन्य मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। बताते है कि मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस और सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोेत्रिय भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मायके पक्ष तथा ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली। बताते है कि मायके पक्ष के लोगों ने फंदे पर लटकी मिली सरिता की लाश को नीचे उतरा। मृतका के पिता राम लडैते निवासी सरौरा नगला थाना मूसझाग ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी सरिता की शादी निजामपुर निवासी राय सिंह के पुत्र सतीश के साथ गत वर्ष अषाढ़ माह में की थी। पिता का कहना है कि शादी के बाद से पति सतीश, सास सोमवती और घर में दखल रखने वाला सतीश का मौसेरा भाई लालराम पुत्र रधुवीर उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। पिता ने पुलिस को बताया कि कई बार समझाने के बाद भी उसकी बेटी का उत्पीड़न नही रूका। रामलडैते ने पुलिस को बताया कि आज जब उसे बेटी की मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे जहां उसकी लाश फंदे से लटकती मिली जबकि पति समेत सभी परिजन मौके से फरार थे। पिता ने पति सतीश, सास सोमवती और लालराम के खिलाफ दहेज के लिए उसकी बेटी सरिता की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सास सोमवती को अपनी हिरासत में ले लिया है। इस मामले में जानकारी करने पर सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोत्रिय ने बताया कि मामला फांसी के फंदे से लटक कर विवाहिता की मौत का है लेकिन मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिस पर अभियोग पंजीकृत कर शव पीएम को भेजा जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!