उझानी

विवाहिता ने लगाया दबंग युवक पर बलात्कार करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने ही गांव के युवक पर छत के साहरे नीचे उतर कर सोते वक्त मुंह दबाने के बाद उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित विवाहिता ने लिखा है कि दो दिन पहले 11 जुलाई की रात जब वह अपने घर में सो रही थी इसी दौरान सुबह चार बजे उसके पड़ोस का रहने वाला युवक सुनील पुत्र भावनेश्वर छत के साहरे नीचे उतर आया और उसे सोते वक्त दबोच लिया। पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि सुनील ने उसका मुंह बंद कर लिया और फिर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पीड़िता का कहना है कि जब उसे मौका मिला तब उसने शोर मचा दिया जिससे उसका पति और अन्य गांव वाले आ गए तब सुनील उसे धमकाता हुए छत के रास्ते से भाग निकला। पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि सुनील दबंग किस्म का है जिसके डर से वह दो दिन बाद पुलिस के पास आ सकी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सुनील के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में अभियो दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सुनील फरार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!