उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने अपनी जिठानी के भाई पर घर में घुस कर छेड़खानी करने और पुलिस से शिकायत करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का कहना का कहना है कि जब पुलिस ने उसकी सुनी तब वह एसएसपी से मिली इसके बाद आज पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद मेडीकल कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के अनुसार गत पांच मई की सुबह जब उसका पति मजदूरी करने चला गया था इसी दौरान अकेले पाकर उसकी जिठानी के भाई ने उसे बदनीयती से दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए छेड़खानी की। महिला का कहना है कि उसने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की तब इससे खफा उसके जेठ-जिठानी और उसके मायके पक्ष के लोगों ने दूसरे दिन घर में घुस कर उसके एवं पति के साथ मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि जब वह पुलिस के पास पहुंची तब पुलिस ने उसकी एक न सुनी इसके बाद उसने बदायूं में आला पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा कर पूरी घटना बताई। महिला का कहना है कि आज पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद मेडीकल के लिए अस्पताल भेजा है।