उझानी

बीमारी से मौत का शिकार बनी विवाहिता, मायका पक्ष हुआ उग्र

उझानी, (बदायूं)। नगर के किलाखेड़ा इलाका में एक विवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और विवाहिता के ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधी रात के बाद शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसे पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया।
नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा निवासी आकाश वर्मा उर्फ चंदन की पत्नी कीर्ति वर्मा की बीती देर शाम बीमारी के चलते मौत हो गई। बताते है कि विवाहिता की मौत की सूचना पर देर रात मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतका के ससुरालियों के साथ गंभीर आरोप लगाते हुए अभद्रता करते हुए गाली गालौच शुरू कर दी। बताते है कि हंगामा के बीच मृतका के भाई विपिन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी जिस पर आधी रात के बाद लगभग दो बजे पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसे पीएम को भेज जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका के भाई विपिन निवासी बदायूं ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी तीन साल पहले आकाश के साथ की थी। उसने बताया कि उसकी बहन की एक दो साल और एक आठ माह की बेटी है। उसका आरोप है कि उसकी बहन के ससुरालियों ने बहन के बीमार होने पर इलाज में लाहपरवाही बरती जिससे उसकी मौत हो गई। भाई विपिन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!