उझानी,(बदायूं)। नगर निवासी एक विवाहिता की बीमारी के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के बच्चों समेत परिजनों से मारपीट कर डाली और दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को नगर के मौहल्ला बालाजीपुरम के रहने वाले दामोदर सिंह ने बताया उसकी शादी राजकुमारी से 22 वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी बीमार हो गई जिसका वह उपचार करा रहा था। उसकी पत्नी का उपचार आर जी हॉस्पिटल बरेली में चल रहा था जिसकी आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दामोदर अपनी मृतक पत्नी राजकुमारी के शव को घर ले आया। राजकुमारी की मौत की खबर मिलने पर मायके पक्ष के लोग उसके घर पर आए और हंगामा काटा। बताते है कि परिजनों ने मायके पक्ष को समझाना चाहा तब मायके पक्ष के लोगों ने उसके बच्चों के साथ मारपीट कर डाली। हंगामें के बाद मायके पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।