उझानी

संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष के गंभीर आरोपों पर पुलिस ने शव का कराया पीएम

उझानी, (बदायूं)। नगर के गंजशहीदा इलाके में बीती देर शाम एक विवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष ने उसके ससुरालियों पर इलाज में लाहपरवाही कर उसेे मार देने के आरोप पुलिस को तहरीर देकर लगाएं जिससे पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।
मौहल्ला गंजशहीदा निवासी तारिक की 26 वर्षीय पत्नी शबीना बेगम की बीती देर शाम बीमारी के चलते मौत हो गई। शबीना की मौत की सूचना पति तारिक ने अपने ससुराल में दी। बताते है कि मृतका के घर पहुंचे उसके माता पिता और अन्य मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत अन्य परिजनों पर शबीना का सही तरीके से इलाज न कराने और उसे जानबूझ कर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। बताते है कि मायके पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने विवाहिता का शव अपने कब्जें मंे ले लिया और उसे पीएम के लिए भेज दिया। पति तारिक का कहना है कि उसकी शादी नगर के समीपवर्ती गांव गंगोरा निवासी अफसर की बेटी शबीना के साथ चार साल पहले हुई थी। उसने बताया कि शादी के एक साल बाद जब उसके यहां बेटी पैदा हुई तभी से शबीना बीमार रहने लगी जिसका इलाज उझानी अस्पताल में कराया और अब वृंदावन में इलाज चल रहा था। पति ने बताया कि इलाज के दौरान ही शबीना की मौत हो गई। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाहिता की मौत बीमारी से हुई है और पीएम के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है और उसी आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!