उझानी

संदिग्धावस्था में विवाहिता ने फांसी पर लटक कर दी जान, 10 दिन पहले मायके से आई थी ससुराल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर में आज सुबह एक युवा विवाहिता ने अपने घर के कमरें में सदिग्धावस्था में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद विवाहिता के ससुर ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हो सका हैै।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर निवासी नीरज की 26 वर्षीय पत्नी रूबी ने आज सुबह अपने घर के कमरे में बंद होकर अगौछा से कुण्डे फांसी का फंदा बना कर उस पर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि इस दौरान घर पर मौजूद उसके सास-सुसर ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। बताते है कि ग्रामीणों ने फंदे पर लटके विवाहिता के शव को नीचे उतारा और इसके बाद ससुर होतेलाल ने पुलिस को सूचना दी तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान और सीओ उझानी शुभेन्द्र गोपाल मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने सास बिरसा देवी और ससुर होतेलाल से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछा। ससुर होतेलाल ने बताया कि उसका पुत्र नीरज बाहर रह कर होण्ड कम्पनी में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि रूबी अपने मायके में रह रही थी और वह उसे दस दिन पहले ही बुला कर ले आए थे। होतेलाल ने बताया कि आज सुबह लगभग सात बजेे वह अपनी पत्नी के साथ घेर में दूध दूहने गए थे और जब वह वापस लौटे तब रूबी फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने जांच के बाद शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी हरपाल ने बताया कि रूबी के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है। उन्होंने बताया कि मायके पक्ष के लोग आ रहे है और जो भी तहरीर मिलेगी उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!